Next Story
Newszop

Video viral: पापा की परी ट्रेन में गेट से लटक कर रही थी स्टंट, तभी गेट पर आ गए यमराज और ले गए अपने...वीडियो देख आप भी...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आप ने ट्रेनों और मेट्रों के कई तरह के वीडियो देखे होंगे, जिनमें कभी फाइट तो कभी प्यार और डांस तो कभी रोमांस चलता रहता है। कभी कभी स्टंट के वीडियो भी देखने को मिल जाते है। जिनमें ट्रेन में सफर करते वक्त खिड़की से बाहर सिर निकालकर हवा खाने को ही एडवेंचर मानते हैं लेकिन अब तो नए जमाने के रेलवे रील स्टार सीधे दरवाजे से बाहर लटककर स्टंट करते हैं और रील बनाते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सामने आया हैं हिजाब बांधे लड़की का जो  ऐसे स्टंट कर रही है जैसे किसी एक्शन मूवी का ट्रेलर हो, लेकिन इसी चक्कर में उसकी जान पर बन आती है।

ट्रेन से लटक रही थी
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक लड़की ट्रेन के दरवाजे पर लटककर स्टंट करती नजर आ रही है, उसने हिजाब बांधा है और बार-बार दरवाजे से आधा शरीर बाहर निकालकर झूलती है, रास्ते में आते खंभों को वह बेहद नजदीक से चकमा देती है, जैसे इस खतरनाक खेल में उसे पूरा भरोसा हो कि कुछ नहीं होगा, लेकिन कुछ ही देर बाद किस्मत उसका साथ छोड़ देती है और तेज रफ्तार में आते एक खंभे से उसका सिर जोर से टकराता है और अगले ही पल वीडियो वहीं कट जाता है।

 


 


बताया जा रहा है कि टक्कर लगते ही वीडियो बनाने वाला घबरा जाता है और कैमरा छोड़कर लड़की को बचाने दौड़ता है। इस खतरनाक हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर नाराजगी जता रहे हैं, कई यूजर्स ने लिखा कि इस तरह के स्टंट न सिर्फ जानलेवा हैं, बल्कि दूसरों की भी जिंदगी खतरे में डाल सकते हैं।

pc - abp news

Loving Newspoint? Download the app now